HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ के मुरादपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण करने के मामले में एसडीएम गढ़, श्रीराम यादव, मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए।
वर्तमान प्रधान फराहीम उसमान ने शिकायत में बताया कि पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर परिवार ने खसरा नंबर 543 और 548 पर अवैध कब्जा कर रखा था। आरोप है कि उन्होंने मकान बनवाया और जमीन का कुछ हिस्सा अन्य लोगों को बेच दिया।
एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की और अवैध निर्माण को तत्काल रोक दिया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin