HALCHAL INDIA NEWS
हाफिजपुर के सिकंदरगेट तिराहे पर चाऊमीन बनाने के दौरान ठेले का गैस सिलिंडर अचानक फट गया। इस घटना में ठेला संचालक विशाल और उनके पास खड़े एक दिव्यांग व्यक्ति सुरक्षित बच गए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की शाम सवा पांच बजे विशाल अपने ठेले पर चाऊमीन और अंडे बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सिलिंडर में आग लग गई और कुछ देर बाद फट गया। अफरातफरी के बीच दोनों व्यक्ति अपनी जान बचाने में सफल रहे।
दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुँचने तक ठेला और उसका सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin