Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉला पलटा, कार सवार चार युवक घायल


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। शुक्रवार की शाम अनूपशहर शाखा की नहर पटरी के पास बक्सर रेग्यूलेटर के निकट गन्ने से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉला पलट गया और सामने से आ रही कार पर गिर गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चारों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, रेलवे रोड, सिंभावली निवासी पवन अपने साथी सौरभ गर्ग और हरोड़ा गांव के मोहन तथा कृष्णा उर्फ लल्ला के साथ कार में सवार होकर बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। जैसे ही कार नहर पटरी पर बक्सर रेग्यूलेटर से आगे निकली, सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉला का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह पलट गया।

ट्रॉले में भरी गन्ने की पूलियां कार पर गिर गईं और कार में सवार युवकों ने मदद के लिए चीख-पुकार की। आसपास के लोग और किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर कार के शीशे तोड़कर चारों युवकों को बाहर निकाला। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉला का चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है और ऐसे वाहनों और चालकों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।