Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के लिए आवेदन आमंत्रित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

दिव्यांग व्यक्तियों को उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शल्य चिकित्सा अनुदान योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगता कम करने के लिए आवश्यक ऑपरेशन हेतु पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के अनुसार, राजकीय अस्पतालों से प्राप्त उपचार लागत के अनुमान के आधार पर शल्य चिकित्सा के लिए अधिकतम 10 हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। वहीं, सुनने में असमर्थ बच्चों के लिए कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी हेतु प्रति लाभार्थी अधिकतम छह लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।

योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदकों को संबंधित अधिकारी द्वारा अनुमोदित सर्जरी संस्तुति पत्र विकास भवन स्थित कार्यालय में जमा करना होगा।