Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बाबूगढ़ में बंद मकान से चोरी, लाखों के गहने और नकदी गायब, सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए चोर


HALCHAL INDIA NEWS

बाबूगढ़ के गांव उपैड़ा में अज्ञात चोरों ने बृहस्पतिवार रात एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली। चोरी के दौरान चोरों ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

मकान स्वामी अनिल कुमार ने शुक्रवार सुबह परिवार के साथ घर लौटकर यह घटना देखी। मकान के अंदर अलमारी और सेफ के ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ था।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मकान स्वामी ने कुछ व्यक्तियों पर शक जताया है और पुलिस तहरीर के आधार पर दोषियों की तलाश कर रही है।