Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जलभराव बना परेशानी, भीमनगर की शहरी पीएचसी होगी स्थानांतरित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

गढ़ रोड स्थित भीमनगर क्षेत्र में लंबे समय से बने जलभराव के हालातों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) की सेवाओं को प्रभावित कर दिया है। पानी भरे रास्तों के कारण मरीजों का वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है।

स्थिति का जायजा लेने रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी पीएचसी पहुंचे, लेकिन निरीक्षण के दौरान वहां कोई मरीज मौजूद नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्तों में पानी भरा होने के कारण वे इलाज के लिए वहां जाने से बचते हैं।

हालांकि इस पीएचसी में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और अन्य स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं, लेकिन जलभराव के चलते स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि भीमनगर स्थित इस पीएचसी को बंद कर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। नई जगह की तलाश के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

इस कदम का उद्देश्य यह है कि लोगों को बिना किसी परेशानी के प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

जन आरोग्य मेलों में बढ़े संक्रमण के मामले

रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेलों में गले में दर्द, संक्रमण और वायरल बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। इनमें बुजुर्गों की भागीदारी सबसे ज्यादा देखी गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन मेलों में कुल 1650 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिनमें बुखार, पेट से जुड़ी समस्याएं, खांसी-जुकाम और त्वचा रोग प्रमुख रहे।

सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जलभराव की वजह से इस क्षेत्र की ओपीडी काफी कम हो गई है, इसलिए पीएचसी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।