HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में बिजली बिल राहत योजना से वंचित रह गए करीब 60 हजार उपभोक्ताओं को एक बार फिर इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) प्रबंधन ने इन उपभोक्ताओं को दोबारा पात्र सूची में शामिल करने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर से लागू की गई इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में 81 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया था, जिन पर करीब 132 करोड़ रुपये का बकाया दर्ज था। योजना के तहत इन उपभोक्ताओं को सरचार्ज से पूरी तरह छूट देने के साथ-साथ मूल बकाया राशि में 25 प्रतिशत की राहत दी जानी थी।
इसके अलावा, एक अलग श्रेणी में लगभग 8 हजार ऐसे उपभोक्ता भी शामिल थे, जिन पर बिजली चोरी से संबंधित करीब 42 करोड़ रुपये का बकाया था। इस वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए 50 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया गया था।
आवेदन के दौरान तकनीकी कारणों से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के नाम पोर्टल पर नहीं दिख पाए, जिससे उन्हें बिना आवेदन किए ही काउंटरों से लौटना पड़ा। जिले के तीनों बिजली डिवीजनों में केवल लगभग 20 हजार उपभोक्ता ही योजना में शामिल हो सके थे। इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों ने उच्च स्तर पर अवगत भी कराया था।
अब पीवीवीएनएल प्रबंधन ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को दोबारा सूची में जोड़ने का निर्णय लिया है। जल्द ही पोर्टल पर उनके नाम प्रदर्शित किए जाएंगे और संबंधित अधिकारी स्वयं उपभोक्ताओं से संपर्क कर योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं के नाम किसी कारणवश पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाए थे, वे अब बिजली बिल राहत योजना का फायदा उठा सकेंगे।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin