Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

प्रीत विहार और आनंद विहार में हरियाली को बढ़ावा, छह पार्कों पर खर्च होंगे 40 लाख


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने प्रीत विहार और आनंद विहार क्षेत्रों में पार्कों के विकास कार्यों को गति दे दी है। करीब 40 लाख रुपये की लागत से कुल छह पार्कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर खुली जगह और सुविधाएं मिल सकेंगी।

प्राधिकरण के अनुसार, एक पार्क में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जहां झूले और बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। वहीं, दूसरे पार्क में चारदीवारी बनाने का काम जारी है। इन परियोजनाओं के लिए पहले ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी, जिसके बाद अब कार्य धरातल पर शुरू हुए हैं।

पार्कों के साथ-साथ उनकी देखभाल और पौधों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रीत विहार आवासीय योजना के प्रथम और विस्तार क्षेत्रों में स्थित नौ विकसित पार्कों के रखरखाव पर 26.14 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं आनंद विहार आवासीय योजना में वर्ष 2024-25 के दौरान लगाए गए पौधों की दो वर्षों तक देखरेख के लिए 21.30 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके अतिरिक्त, प्रीत विहार योजना के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधों के दो वर्ष के अनुरक्षण पर 18.86 लाख रुपये तथा आनंद विहार के ब्लॉक-डी सहित अन्य क्षेत्रों में एक वर्ष तक पौधों की देखभाल के लिए 8.25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

प्राधिकरण के सचिव अमित कादियान ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पार्कों से जुड़े कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं, ताकि लोगों को जल्द लाभ मिल सके।