Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कोहरे ने बिगाड़ी सुबह की रफ्तार, हापुड़ में यातायात रहा प्रभावित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

रविवार को जिले में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह के समय सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से सफर करना पड़ा।

सुबह तड़के से ही शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। कई स्थानों पर हालात इतने खराब थे कि वाहन चालकों ने सड़क किनारे रुककर कोहरा कम होने का इंतजार किया। आवश्यक कार्यों से निकले लोग भी दिन चढ़ने तक लाइट जलाकर ही वाहन चलाते दिखाई दिए।

करीब नौ बजे के बाद कोहरे का असर धीरे-धीरे कम हुआ और सूरज निकलने के साथ ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने लगी। धूप निकलने पर लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है, हालांकि तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।