HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
रविवार को घने कोहरे के चलते रेलवे संचालन प्रभावित रहा। कम दृश्यता के कारण अलग-अलग रूटों पर चलने वाली कई यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से हापुड़ स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे विलंब से आई। दिल्ली जंक्शन से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटा दस मिनट की देरी हुई। वहीं बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी करीब एक घंटा दस मिनट देर से स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा बरेली से भुज की ओर जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची। शाम के समय भी कोहरे का असर बना रहा। लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से आई, जबकि नई दिल्ली से बरेली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल जंक्शन जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे की देरी से स्टेशन पहुंचीं।
रेल प्रशासन के अनुसार कोहरे के कारण ट्रेनों की गति सीमित रखी जा रही है, जिससे संचालन पर असर पड़ रहा है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin