HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। सोमवार सुबह घने कोहरे ने दिल्ली–मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को प्रभावित कर दिया। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के समीप कम दृश्यता के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार सुबह के समय हाईवे पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान एक वाहन के अचानक धीमा होने पर पीछे से आ रहे वाहन समय रहते नहीं रुक सके और करीब दस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। घायल लोगों में हापुड़ के गांधी विहार क्षेत्र के विनय, नरेश और मुस्कान शामिल हैं, जो कार से नोएडा की ओर जा रहे थे। उपचार के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को दोबारा सुचारु कराया। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है और घायलों की हालत सामान्य है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin