Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

भीड़ को देखते हुए दो ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त स्लीपर डिब्बे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या और टिकटों में लंबी वेटिंग को कम करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी रूप से स्लीपर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस कदम से यात्रियों को सीट उपलब्ध होने में राहत मिलने की संभावना है।

रेलवे के अनुसार, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ और दिल्ली के बीच संचालित पद्मावत एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच जोड़ा गया है। यह व्यवस्था प्रतापगढ़ से दिल्ली की ओर 13 से 19 दिसंबर तक तथा दिल्ली से प्रतापगढ़ जंक्शन के लिए 16 से 22 दिसंबर तक लागू रहेगी।

इसके अलावा अयोध्या कैंट और दिल्ली के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 15 से 21 दिसंबर तक, जबकि दिल्ली से अयोध्या कैंट लौटने वाली ट्रेन 14 से 20 दिसंबर तक अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।