Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कोहरे के कारण हापुड़ में कई ट्रेनें घंटों लेट पहुँचीं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

सोमवार को घने कोहरे के चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। यात्रियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सात घंटे देरी से स्टेशन पहुँची। प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे 50 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस तीन घंटे 40 मिनट लेट रही।

इसके अलावा, भुज से बरेली जा रही आला हजरत एक्सप्रेस तीन घंटे, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे 40 मिनट और बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुँची।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। रेलवे प्रशासन स्थिति सुधारने के लिए प्रयासरत है और जल्द ही यातायात सामान्य करने का प्रयास किया जाएगा।