Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में सड़क सुरक्षा की अनदेखी, संकेतक और रिफ्लेक्टर की कमी बढ़ा रही हादसों का खतरा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

घने कोहरे के बीच शहर की सड़कों पर सुरक्षा के कई जोखिम सामने आए हैं। मुख्य मार्गों और डिवाइडरों पर संकेतक और रिफ्लेक्टर न होने के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे और अवैध कट भी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।

कोठीगेट, शिवपुरी और श्रीनगर क्षेत्र में सड़क पर खड़े खंभे और पुराने हाईवे-9 तथा मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-334 पर अवैध कट विशेष रूप से खतरनाक बने हुए हैं। हाफिजपुर क्षेत्र में कुछ महीने पहले एक अवैध कट की वजह से बाइक सवार युवक और चार बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि, पुलिस ने इसे कुछ समय के लिए बंद किया था, लेकिन अब फिर से खोला गया है।

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने के कारण संकेतक और रिफ्लेक्टर की कमी हादसों के जोखिम को और बढ़ा देती है।

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभागों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। हाल ही में इस विषय पर बैठक भी हुई थी और आवश्यक सुधार कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।