Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

न्याय और विकास का एजेंडा लेकर सीएम योगी से मिले विधायक विजयपाल आढ़ती


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति और न्यायिक ढांचे के लिहाज से एक महत्वपूर्ण मुलाकात देखने को मिली, जब हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना तथा जनपद हापुड़ में नई कोर्ट बिल्डिंग के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि आवंटित किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई।

विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी को न्याय के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय, धन और संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से न केवल क्षेत्र के लाखों लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा, बल्कि न्यायिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। इसके साथ ही उन्होंने जनपद हापुड़ में वर्तमान कोर्ट परिसर की सीमित सुविधाओं का उल्लेख करते हुए एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और अधिवक्ताओं व वादकारियों के अनुकूल नई कोर्ट बिल्डिंग के निर्माण की आवश्यकता भी रखी। 

विधायक ने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अन्य जनहित के मुद्दों, विकास कार्यों और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रस्तावों पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास और न्यायिक सुविधाओं के विस्तार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।