HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित भव्य एवं रंगारंग स्कूल कार्निवल ने विद्यालय परिसर को उत्सव और उल्लास से भर दिया। “सर्कस” थीम पर आधारित इस कार्निवल में रंग-बिरंगी सजावट, आकर्षक मंच और सर्कस से जुड़े कलाकारों ने बच्चों, अभिभावकों और आगंतुकों को एक अनोखी व मनोरंजक दुनिया का अनुभव कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों का आत्मविश्वास, तालमेल और रंगीन परिधान मंच पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। हर प्रस्तुति पर दर्शकों की भरपूर तालियां गूंजती रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाट्य प्रस्तुति “छावा” रही, जिसमें विद्यार्थियों ने सशक्त अभिनय और भावपूर्ण अभिव्यक्ति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचीय कौशल और संवाद अदायगी ने प्रस्तुति को यादगार बना दिया।
कार्निवल में बच्चों और अभिभावकों के लिए अनेक रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके साथ ही फ्रिज मैगनेट, फेस आर्ट, टैटू आर्ट और नेल आर्ट जैसे रचनात्मक स्टॉलों पर दिनभर भीड़ लगी रही।
बच्चों ने अपनी पसंद के डिज़ाइन बनवाकर इस आयोजन की यादों को संजोया। खाने-पीने के स्टॉल भी कार्निवल का बड़ा आकर्षण रहे। तंदूरी चाय, तवा आइसक्रीम, पिज़्ज़ा, बर्गर सहित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों ने आगंतुकों को लुभाया।
स्वाद और खुशबू के संगम ने पूरे परिसर को महकाए रखा। कार्यक्रम के समापन पर प्रसिद्ध गायक प्रतीक ओबेरॉय की शानदार प्रस्तुति ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। उनकी मधुर आवाज़ और ऊर्जावान गायन पर दर्शक झूम उठे।
यह कार्निवल न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास भी साबित हुआ।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin