Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

डीएम–एसपी ने तय की कार्ययोजना, अपराध पर लगेगा ब्रेक


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं अभियोजन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से महिलाओं और नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने को लेकर कड़े निर्देश दिए गए। 


जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराधों के मामलों में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पीड़ितों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाए। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने और अभियोजन की प्रभावी पैरवी कर दोषियों को समयबद्ध सजा दिलाने पर जोर दिया। 

पुलिस अधीक्षक ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अभियोजन की गुणवत्ता में सुधार आवश्यक है, ताकि न्यायिक प्रक्रिया मजबूत हो और अपराधियों में कानून का भय बना रहे। 


बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना और अभियोजन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।