Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जीएस आयुर्वेदिक कॉलेज ने चलाया सेवा अभियान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को घर के पास उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से ग्राम नगौला अमीपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। 


शिविर के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मनोज रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। इससे लोगों को अपने गांव के निकट ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा परामर्श और उपचार मिल रहा है। उन्होंने इसे समाज सेवा और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में सराहनीय पहल बताते हुए चिकित्सक दल और अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की।

शिविर का संचालन डॉ. सबा एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा किया गया। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों ने रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों के दर्द, त्वचा रोग, श्वसन संबंधी बीमारियों, महिला स्वास्थ्य तथा सामान्य रोगों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, संतुलित आहार अपनाने, योग-प्राणायाम और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 


शिविर में उपचार पाकर ग्रामीणों ने डॉ. सबा और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी आसपास के गांवों में इसी प्रकार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके।