HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
गढ़ रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में सोमवार देर रात बारदाने की तीन दुकानों में आग लग गई। मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति पर काबू पाने में असफल रहे। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
दुकानों के मालिक जगदीश कुमार हैं। आग के कारण उनकी दुकानों में रखी लाखों रुपये मूल्य की बोरियां जलकर राख हो गईं। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पटनीश कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण पाने के लिए जुटे रहे और स्थिति को संभाला।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin