HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित सिद्धबली मार्बल्स के गोदाम में भरी हुई टाइल्स लेकर ट्रक चालक अचानक फरार हो गया। ट्रक में करीब 10.76 लाख रुपये की टाइल्स लदी हुई थीं। घटना की सूचना पर पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता आकाश गर्ग ने बताया कि वह गोदाम में सेल्समैन हैं। 30 सितंबर को उन्होंने गुजरात के मोरवी स्थित कमांडर विट्रिफाइड प्राइवेट लिमिटेड से 8,63644 और 2,12473 रुपये मूल्य की टाइल्स मंगवाई थीं। पहला ट्रक 7 अक्टूबर को राजस्थान में एक्सीडेंट का शिकार हो गया था, जिसके बाद 26 अक्टूबर को दूसरा ट्रक भेजा गया।
तीन नवंबर को जब ट्रक हापुड़ गोदाम पहुंचा, तो टाइल्स टूट चुकी थीं। इस पर चालक और सेल्समैन के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद चालक गुस्से में ट्रक और माल लेकर भाग गया। अब तक उसका कोई पता नहीं चला है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सेल्समैन की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin