HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। लुहारी गांव के एक युवक ने अपने और दोस्त के साथ कथित हिंसा का आरोप पूर्व ग्राम प्रधान अय्यूब और उनके कुछ साथियों पर लगाया है। शिकायत है कि आरोपियों ने दोनों को बंधक बनाकर पीटा और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
शिकायतकर्ता सुहैल ने बताया कि 19 दिसंबर को उनके और पूर्व प्रधान के बीच विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस ने चालान कर दिया। जमानत मिलने के बाद अगले दिन सुहैल और उनके साथी हर्षदीप जाटव दिल्ली जाने के लिए निकले। रास्ते में बड़का नगला क्षेत्र में अय्यूब और उसके करीब आधा दर्जन साथियों ने दोनों को रोक लिया।
पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें बंधक बनाकर गाली-गलौज की गई और हर्षदीप को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। इसके साथ ही आरोपियों ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। बाद में पैर पकड़कर माफी मांगने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin