HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन स्टोर करने वाली कोल्ड चेन अब आधुनिक तकनीक से लैस कर दी गई है। इन प्रणालियों में तापमान में बदलाव होते ही स्वचालित अलार्म बजता है और इसकी सूचना सीधे शासन को भेजी जाती है। बिजली कटने की स्थिति में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत तुरंत सक्रिय हो जाएंगे।
जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय, सीएचसी और कोठीगेट पीएचसी सहित सभी केंद्रों में ये कोल्ड चेन स्थापित की गई हैं। नवजात शिशुओं से लेकर विभिन्न उम्र के बच्चों को लगाई जाने वाली जीवनरक्षक वैक्सीनें इन्हीं कोल्ड चेन में सुरक्षित रखी जाएंगी।
मुख्य जानकारी:
-
प्रत्येक वैक्सीन को निर्धारित तापमान (2 से 8 डिग्री) पर रखा जाएगा।
-
तापमान नियमों का उल्लंघन होने पर वैक्सीन की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।
-
कोल्ड चेन में टीबी, डिप्थीरिया, टेटनस, पोलियो, खसरा-रूबेला, चिकनपॉक्स, हेपेटाइटिस, न्यूमोकोकल, रोटा वायरस, इंफ्लुएंजा, कोविड और एचपीवी जैसी वैक्सीनें सुरक्षित रहेंगी।
-
सिस्टम जीपीएस और ऑटो तापमान नियंत्रण से लैस है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत अलार्म बजता है।
कोठीगेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. राकेश यादव ने बताया कि अलार्म और रिपोर्टिंग सिस्टम से शासन को तुरंत जानकारी मिलेगी, जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं और इसकी निगरानी सीधे शासन द्वारा की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin