HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है। एलएंडटी कंपनी अगले महीने 15 जनवरी तक इस प्रोजेक्ट को यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) और आईआरबी इंफ्रा कंपनी को सौंप देगी। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण से जुड़े सभी सर्वे और निरीक्षण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। शासन स्तर से ट्रायल के लिए तारीख और समय मांगा गया है।
यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक फैला है और 29 गांवों से होकर गुजरेगा। इसे पूरा होने के बाद वर्तमान यात्रा समय 11-12 घंटे से घटकर केवल 6-7 घंटे रह जाएगा।
कुछ स्थानों पर अभी भी मिट्टी भराव, सर्विस रोड का निर्माण और संकेतक लगाने का कार्य शेष था, जिसे इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह में सभी काम खत्म कर इसे यूपीडा और आईआरबी इंफ्रा कंपनी को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
नारायण गुप्ता, जीएम, गंगा एक्सप्रेसवे ने बताया कि ट्रायल के बाद ही एक्सप्रेसवे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin