HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
नववर्ष के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शोर-शराबे पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिले को तीन जोन और दस सेक्टरों में बांटकर निगरानी की व्यवस्था की गई है।
शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। तय समय के बाद डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और रात दस बजे के बाद तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम पर रोक रहेगी। मुख्य चौराहों और मार्गों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की सघन जांच की जाएगी।
नशे की हालत में वाहन चलाने या सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और अन्य आयोजनों से जुड़े प्रतिष्ठानों को पहले ही दिशा-निर्देशों के साथ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। पिछले कई दिनों से पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 31 दिसंबर की रात विशेष सतर्कता बरती जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin