Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

साल के अंत में वाहन बिक्री को मिली रफ्तार, दोपहिया और कारों की मांग बढ़ी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नए साल से पहले ऑटोमोबाइल बाजार में अच्छी खासी हलचल देखी जा रही है। कंपनियों द्वारा दी जा रही छूट और ऑफरों के चलते ग्राहक बड़ी संख्या में वाहन शोरूमों की ओर रुख कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह के भीतर सौ से अधिक दोपहिया वाहनों की डिलीवरी हो चुकी है, जबकि कारों की बिक्री भी लगभग पचास के आंकड़े को छू चुकी है।

मैन्युफैक्चरिंग वर्ष समाप्त होने के कारण वाहन निर्माता और डीलर अपने पुराने स्टॉक को निकालने के लिए आकर्षक योजनाएं चला रहे हैं। इसका असर यह है कि शोरूमों में बुकिंग और खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है।

गढ़ रोड स्थित एक कार शोरूम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए साल में वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। दिसंबर के दौरान कारों पर 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसी वजह से साल के आखिरी सप्ताह तक करीब 90 कारों की बिक्री दर्ज की गई, जिनमें से लगभग 50 गाड़ियों की डिलीवरी वर्ष के अंतिम दिनों में की जाएगी।

वहीं दोपहिया वाहन शोरूमों पर भी ग्राहकों की अच्छी आवाजाही है। दिल्ली रोड स्थित एक शोरूम के प्रबंधक के अनुसार नए साल से बाइक और स्कूटर की कीमतों में दो से तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है। इस कारण ग्राहक नए साल से पहले ही वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं।

एक अन्य शोरूम संचालक ने बताया कि वर्ष के अंतिम दिन तक दोपहिया वाहन खरीदने पर उपहार योजना भी चलाई जा रही है। इसके अलावा नए साल के पहले दिन करीब 30 दोपहिया वाहनों की डिलीवरी के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है।