Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पांच कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर, एक हजार विद्यार्थियों को मिला अवसर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले के पांच महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में कुल एक हजार छात्र-छात्राओं की सहभागिता तय की गई है। शासन स्तर पर कराए गए सर्वे और मूल्यांकन के बाद यह संख्या निर्धारित की गई है।

एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पैदा करना, सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करना तथा आपात स्थितियों में सहायता करने की क्षमता विकसित करना है। इसके साथ ही छात्रों में अनुशासन और नेतृत्व के गुण भी विकसित किए जाते हैं।

जिले के चयनित कॉलेजों में मानकों के अनुसार स्वयंसेवकों का चयन किया जाता है। इसके लिए पूर्व शैक्षणिक सत्र में कराई गई गतिविधियों, उपस्थिति विवरण, फोटोग्राफ, समाचार कतरनों और समिति की समीक्षा रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी।

इन दस्तावेजों के आधार पर इस सत्र के लिए जिले के पांच कॉलेजों को कुल एक हजार स्वयंसेवकों की स्वीकृति मिली है।
एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र ने जानकारी दी कि उनके संस्थान को 400 विद्यार्थियों की संख्या आवंटित की गई है। अवकाश समाप्त होने के बाद नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।