HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दादाबाड़ी निवासी नरेंद्र जैन ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने मकान दिलाने का झांसा देकर उनसे दो लाख रुपये हड़प लिए। मामले की जांच एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
नरेंद्र जैन ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि उनकी दुकान मोहल्ले के बाहर अरिहंत फर्नीचर के नाम से संचालित है। 26 जुलाई को शुभम गुप्ता, जो मोहल्ला साकेत कॉलोनी गढ़ रोड का निवासी है, दुकान पर आए और 40 वर्गगज के मकान का सौदा 26 लाख रुपये में कराने का झांसा दिया।
आरोप है कि पहले 50 हजार रुपये अग्रिम के तौर पर दिए गए। इसके बाद 28 जुलाई को शुभम ने डेढ़ लाख रुपये और मांग लिए, जो नरेंद्र जैन ने दे दिए। मकान के सौदे की रसीद बनाने का आश्वासन भी शुभम ने दिया, लेकिन बाद में वह लगातार रसीद देने में देरी करने लगे और अंततः फोन भी नहीं उठाने लगे।
सी.आई.ओ. वरुण मिश्रा ने बताया कि एसपी के आदेश पर शुभम गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin