Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाईवे 9 पर ट्रक से टकराई कार, चालक गंभीर रूप से घायल


HALCHAL INDIA NEWS

बाबूगढ़। हाईवे 9 पर उपैड़ा फ्लाईओवर के पास एक कार आगे जा रहे खाद से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ और हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

पुलिस के अनुसार, जिला मथुरा के निवासी विशाल गढ़मुक्तेश्वर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। ट्रक कन्नू, मोहल्ला भीमनगर गढ़ रोड के निवासी चला रहे थे।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, घायल चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि कार और ट्रक चालक के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया है और फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।