HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
एटीएस मेरठ की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ओड़िशा से गांजा तस्करी कर हापुड़ ला रहे चार आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल दो क्विंटल 24 किलोग्राम गांजा, एक ट्रक, एक कार और चार मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद गांजे की कीमत करीब साठ लाख रुपये बताई जा रही है।
एसटीएफ मेरठ के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को टीम हापुड़ किठौर रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी ट्रक और कार को रोककर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अनुज (गांव पवला), अमजद (निकट टंकी), राहुल कुमार (बीटा, थाना इंचौली, मेरठ) और खुशनूद (बुटराडा, थाना बावरी, शामली) शामिल हैं। सभी आरोपी एक ही गिरोह से संबंधित हैं।
पुलिस ने बताया कि खुशनूद, अमजद और अनुज के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin