Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बिल वसूली के दौरान बिजली टीम पर हमला, दस्तावेज फाड़ने का आरोप


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के काजीवाड़ा किला कोना में बिजली बिल राहत योजना के तहत लोगों को बिल वसूलने और जागरूक करने गई ऊर्जा निगम की टीम पर स्थानीय व्यक्ति ने हमला कर दिया। इस दौरान टीम के कुछ दस्तावेज भी फाड़ दिए गए।

रामपुर रोड बिजलीघर के अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम काजीवाड़ा में बिजली चोरी और बिल छूट से संबंधित जानकारी देने गई थी। तभी मोहल्ले का एक व्यक्ति विरोध करने लगा। ध्यान दें कि पहले भी उसके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज है।

आरोप है कि उसके दो साथियों के साथ मिलकर लाइनमैन राजीव और सचिन पर हमला किया गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने टीम को सुरक्षित बाहर निकालकर बचाया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने कहा कि अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और सरकारी कार्य में किसी भी तरह के अवरोध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।