Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नववर्ष पर मेरठ रेंज हाई अलर्ट, हुड़दंग और अवैध पार्टियों पर जीरो टॉलरेंस


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नववर्ष 2026 के अवसर पर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए मेरठ परिक्षेत्र के उप पुलिस महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज के सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और यातायात प्रभारी शामिल रहे। 

डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि नववर्ष के नाम पर किसी भी तरह की अराजकता, नियमविरुद्ध आयोजन, हुड़दंग, अवैध पार्टी या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी थाने नववर्ष के लिए अपना ड्यूटी चार्ट तैयार कर पर्याप्त संख्या में रात्रि ड्यूटी लगाएं। प्रमुख स्थानों पर राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर निगरानी रखें और किसी भी नई परंपरा को शुरू न होने दें। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार की पार्टी या आयोजन की अनुमति न दी जाए। अवैध आयोजनों से शराब के दुरुपयोग, झगड़े, फायरिंग और गंभीर आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है। क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर मिलीभगत कर अनाधिकृत आयोजन न हो और न ही नियमविरुद्ध अनुमति जारी की जाए। इसके लिए थानों और चौकियों को स्पष्ट रूप से ब्रीफ करने के निर्देश दिए गए।

डीआईजी ने जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की प्रकृति और आयोजन के स्तर की समीक्षा के बाद ही अनुमति देने को कहा। साथ ही आबकारी विभाग से जारी लाइसेंसों की अद्यतन सूची प्राप्त कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कहीं भी अवैध रूप से शराब की बिक्री, भंडारण या व्यावसायिक वितरण न हो। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने, अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट का तत्काल खंडन करने और अवैध पार्टी के प्रचार या सीधा प्रसारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस को अलग से यातायात प्रबंधन योजना तैयार करने, प्रमुख मार्गों, चौराहों और पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया।

नववर्ष की रात सघन जांच अभियान चलाने, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखने, बैरिकेटिंग, पैदल गश्त, पुलिस प्रतिक्रिया वाहन और त्वरित कार्रवाई दल को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर स्टंटबाजी रोकने पर विशेष जोर दिया गया।

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नववर्ष कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर महिला पुलिस बल की तैनाती, पिकेट और गश्त को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, फार्महाउस, मैरिज हॉल और पंडालों की अग्रिम जांच कर क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र न होने देने, सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, आपातकालीन निकास, अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा मानकों की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया।

ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश देते हुए डीआईजी ने कहा कि नववर्ष पर शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।