Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ठंड और प्रदूषण से सांस की तकलीफ बढ़ी, रोजाना 100 से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

लगातार ठंड और बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते शहर के सरकारी अस्पतालों में सांस और एलर्जी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्थमा से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन और इनहेलर थेरेपी की आवश्यकता पड़ रही है, वहीं बच्चों में एलर्जिक खांसी भी गंभीर समस्या बन गई है।

हापुड़ सीएचसी में सोमवार को 80 से अधिक मरीज सांस की तकलीफ के कारण पहुंचे। कई लोगों ने बताया कि खांसी के दौरान बलगम में खून आता है और चलने-फिरने में भी मुश्किल होती है। चिकित्सकों ने इन मरीजों की टीबी जांच भी कराई। इसके अलावा, फेफड़ों की एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा गया।

डॉ. संजीव ने कहा कि मौसम बदलने पर अस्थमा और सांस रोगियों की परेशानी बढ़ जाती है। मरीजों को इनहेलर थेरेपी और बच्चों को स्टीम के जरिए दवा दी जा रही है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि ठंडी हवा में सांस रोगी सीधे न निकलें, घर से बाहर जाते समय नाक और मुंह को स्कार्फ या मास्क से ढकें और दवाएं नियमित लें। साथ ही फ्लू का टीका लगवाना भी जरूरी है।

सर्दी के मौसम में कान और गले के संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। जिला अस्पताल की ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोहिनी सिंह ने कहा कि मरीजों को खानपान और दवाओं के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो सकें।