Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नगर पालिका ने कुत्तों की नसबंदी के लिए 16.50 लाख रुपये का टेंडर जारी किया


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नगर पालिका शहर में कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने और लोगों को हमलों से बचाने के लिए कुत्तों की नसबंदी (बन्ध्याकरण) और टीकाकरण का अभियान चलाने जा रही है। इस काम के लिए पालिका ने 16.50 लाख रुपये का टेंडर निकाला है।

योजना के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग एक हजार कुत्तों को पकड़कर उनका बन्ध्याकरण और टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद कुत्तों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। टेंडर के तहत फर्म को पालिका वाहन भी उपलब्ध कराएगी और कार्य के लिए अस्थाई अस्पताल भी बनाया जाएगा।

एक कुत्ते का बन्ध्याकरण कराने में करीब 1,650 रुपये खर्च होंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे शहर में कुत्तों से होने वाली परेशानियों में कमी आएगी।