HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
नगर पालिका शहर में बनने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए अब जमीन खरीदने की प्रक्रिया में खुली नीलामी का आयोजन करेगी। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद यह कदम उठाया जा रहा है ताकि प्लांट के लिए जमीन उचित और पारदर्शी तरीके से प्राप्त की जा सके।
शहर में प्रतिदिन लगभग 111 टन कचरा उत्पन्न होता है। इसे निपटाने के लिए प्लांट का निर्माण आवश्यक है, जिसके लिए लगभग ढाई हेक्टेयर जमीन चाहिए। इससे भविष्य में कचरा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
पहले शासन स्तर से लगभग आठ साल पहले छह करोड़ रुपये जमीन की चारदीवारी के लिए जारी किए गए थे, लेकिन नगर पालिका के दायरे में कोई सरकारी जमीन उपलब्ध न होने के कारण अब निजी भूमि खरीदने की योजना बनाई जा रही है।
इस संबंध में पालिका ने पहले ही इच्छुक भूमि मालिकों से आवेदन मांगे थे। आठ लोगों ने अपनी भूमि बेचने के लिए आवेदन किया था। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कहा कि कुछ भूमि के प्रस्तावित दाम आठ करोड़ रुपये से अधिक थे, इसलिए खुली नीलामी कराने का निर्णय लिया गया।
नगर पालिका ईओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अब सभी आवेदन खुली नीलामी में रखे जाएंगे और जमीन की खरीद प्रक्रिया इसी के माध्यम से पूरी की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin