Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

छात्रा पर धमकी, परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा और कार्यवाही की मांग की


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने उसे तेजाब फेंकने की धमकी दी। घटना के बाद से छात्रा और उसका परिवार डर और तनाव में है।

पीड़िता की मां ने बताया कि 29 दिसंबर को उसकी बेटी घर से सामान लेने निकली थी। लौटते समय एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। जब छात्रा ने विरोध किया, तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उस पर तेजाब फेंक देगा और फिर भाग गया।

परिजनों का आरोप है कि 30 दिसंबर को थाने जाने पर पुलिस ने आरोपी के पक्ष में बयान दर्ज कराने का दबाव बनाया। इससे आरोपी का हौसला और बढ़ गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में एएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी, छात्रा की सुरक्षा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।