HALCHAL INDIA NEWS
बाबूगढ़। पुलिस ने चार दिन पहले गांव मुबारिकपुर सलामतपुर में घर के बाहर महिला और उनकी बहू पर गोली चलाने वाले फैक्चर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ लिया है। आरोपी एक माह पहले थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में भी फायरिंग करके कार से फरार हो चुके थे।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह की टीम ने पुनीत उर्फ पिंटू खारी, हरिओम उर्फ हरेंद्र पपला और यश बैंसला को गांव श्यामपुर जट्ट से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार चार दिन पहले सुबह पौने पांच बजे आरोपियों ने अमित के घर के बाहर उनकी मां और पत्नी पर फायरिंग की थी। महिला और पुत्रवधू बाल-बाल बचीं। इस मामले में अमित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके अलावा छह दिसंबर की रात आरोपी थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में भी फायरिंग और गाली-गलौज कर कार से फरार हो गए थे। इस घटना की रिपोर्ट भी स्थानीय निवासी मनीष मावी ने दर्ज कराई थी।
सीओ ने बताया कि ये आरोपी शातिर हैं और रंजिश में लोगों के साथ मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहते हैं। इनके खिलाफ हापुड़, मेरठ और गाजियाबाद में करीब 12 मामले दर्ज हैं।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin