Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्दियों में घटा रोडवेज बसों का यात्रीभार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं, जिससे रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि सर्दियों की शुरुआत के बाद बसों पर इसका असर तुरंत नहीं दिखा, लेकिन पिछले एक सप्ताह में कड़ाके की ठंड के कारण यात्री कम होने लगे हैं। रात के समय स्थिति और खराब हो जाती है।

दिल्ली, नोएडा, किठौर और मोदीनगर मार्गों पर आवागमन घटने से बस अड्डे भी अक्सर सुनसान नजर आते हैं। इस कमी का सीधा असर बसों के लोड फैक्टर पर पड़ा है। सामान्य दिनों में जहां लोड फैक्टर करीब 85 प्रतिशत रहता था, अब यह लगभग 20 प्रतिशत कम हो गया है।