HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
गलन और तेज ठंड के कारण आर्थराइटिस और सर्वाइकल के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में 130 से अधिक मरीज घुटना, कमर और हड्डियों के दर्द के लिए पहुंचे। इनमें बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक रही। साथ ही बुखार और श्वसन संबंधी बीमारियों के मरीज भी उपचार के लिए अस्पताल आए।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रह्मदयाल के अनुसार, सर्दियों में आर्थराइटिस के मरीजों के जोड़ों में सूजन और दर्द बढ़ जाता है। इसके कारण मरीजों को चलने-फिरने में कठिनाई होती है और दर्द लंबे समय तक शरीर को प्रभावित करता है। आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में कार्टिलेज धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिससे हड्डियां आपस में रगड़ने लगती हैं और सूजन भी बढ़ जाती है।
सर्दी में नसें सिकुड़ जाती हैं, जिससे सर्वाइकल रोगियों की परेशानी और बढ़ जाती है। डॉ. ब्रह्मदयाल ने सलाह दी कि इस मौसम में मरीज गर्म कपड़े पहनें, गुनगुने पानी से स्नान करें और आवश्यक सावधानी बरतें, ताकि दर्द और सूजन कम हो सके। बुजुर्गों के अलावा अब युवाओं में भी यह समस्या बढ़ती जा रही है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin