Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

धूप के बाद भी नहीं मिली ठंड से राहत, शीतलहर और गलन ने बढ़ाई परेशानी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और लोगों को सर्द मौसम से निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को दिन में धूप खिली रही, लेकिन इसके बावजूद वातावरण में ठिठुरन बनी रही। सुबह और शाम के समय चल रही ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग ने आने वाले सात दिनों तक तेज सर्दी जारी रहने का अनुमान जताया है।

सुबह से आसमान साफ रहा और धूप भी निकली, मगर गलन के चलते इसका असर महसूस नहीं हुआ। करीब आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही ठंडी हवाओं ने सर्दी को और तीखा बना दिया। घरों के भीतर भी ठंडक का असर बना रहा।

दोपहर के बाद मौसम में और ठंडक घुल गई और शाम होते-होते शीतलहर ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। सोमवार को हवा में नमी का स्तर लगभग 76 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी का प्रभाव मैदानी जिलों तक पहुंच रहा है। बर्फीली हवाओं के कारण अगले एक सप्ताह तक ठंड और गलन से राहत मिलने की संभावना कम है।