HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली। बिहार में एयरफोर्स भर्ती की मेडिकल परीक्षा पास कराने के नाम पर एक युवक से 1.90 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के अनुसार, उनका भतीजा सक्षम शर्मा वर्ष 2024 में पटना में एयरफोर्स अग्निवीर (नॉन-टेक्निकल) भर्ती परीक्षा दे रहा था। इस दौरान उनकी मुलाकात विशाल त्रिपाठी से हुई, जिसने खुद को आंबेडकरनगर निवासी बताया और दावा किया कि वह मेडिकल परीक्षा में भतीजे को आसानी से पास करवा सकता है।
भरोसा दिलाने के बाद पीड़ित ने अलग-अलग समय पर आरोपी और उसके बताए अन्य खातों में कुल 1.90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब मेडिकल में नाम पास होने वालों की सूची में नहीं आया, तो आरोपी ने फोन बंद कर दिया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin