Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बीमा एजेंट पर आरोप: किस्त जमा न करने से 12.5 लाख रुपये नहीं मिले


HALCHAL INDIA NEWS
      

हापुड़। 

थलसेना से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि बीमा एजेंट ने उनकी मृतक पुत्र की वार्षिक किस्त जमा नहीं की, जिससे बीमा राशि 12.50 लाख रुपये नहीं मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी चमन सिंह ने बताया कि उन्होंने 2020 में बैंक से ऋण लिया था और शर्त के अनुसार अपने पुत्र के लिए SBI लाइफ इंश्योरेंस में बीमा कराया। वार्षिक किस्त 25 हजार रुपये थी, जो उन्होंने 22 अगस्त 2022 को चेक के जरिए एजेंट मनीष कुमार को जमा कराई।

8 जुलाई 2024 को उनके पुत्र की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। बीमा कंपनी को दस्तावेज जमा कराने के बाद एजेंट ने कहा कि राशि जल्द ही उनके खाते में आएगी। फरवरी 2025 में पता चला कि 25 हजार रुपये की किस्त एजेंट द्वारा जमा नहीं की गई थी, जिससे पूरे बीमा पैसे का भुगतान नहीं हो सका।

सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।