HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। शीतलहर के प्रकोप के बीच सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को ठंड से बचाने के इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों में भर्ती गर्भवती और प्रसूता महिलाएं ठंड में कांपने को मजबूर हैं। वार्डों में न तो हीटर उपलब्ध हैं और न ही पर्याप्त गर्म बिस्तर।
हैरानी की बात यह है कि जहां मरीज सर्दी झेल रहे हैं, वहीं चिकित्सकों के ओपीडी कक्षों में हीटर चालू पाए गए। जिला अस्पताल की स्थिति भी इससे अलग नहीं है। वहां मरीजों को दिए जा रहे हल्के कंबल ठंड से राहत नहीं दे पा रहे, जिसके चलते परिजनों को घर से गर्म कपड़े लाने पड़ रहे हैं।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है और ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए शासन स्तर से सर्दी से बचाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य इकाइयों के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के लिए हीटर, कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कहीं लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin