HALCHAL INDIA NEWS
ब्रजघाट। पौष पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्नान पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने ब्रजघाट पहुंचकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्थायी स्नान मार्गों, बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था, सफाई और पेयजल उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया गया। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि घाटों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पौष पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचते हैं, इसलिए भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने गोताखोरों की तैनाती, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin