Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

236 गांवों में जल जीवन मिशन योजना के अधूरे काम पूरे, 1.23 लाख घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले के 236 गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत 1.23 लाख घरों तक पाइपलाइन से शुद्ध पानी पहुँचाने का काम अब पूरा किया जाएगा। योजना के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए शासन ने 200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

इस राशि से 200 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे और पाइपलाइन व कनेक्शन की स्थापना इसी महीने शुरू होगी। साथ ही गांवों में टूटे-फूटे करीब 30 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी।

योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 48 टैंक, दूसरे चरण में 52 और तीसरे चरण में बाकी 40 टैंक शामिल हैं। पहले दो चरणों के अधिकांश टैंक बनकर तैयार हैं, जबकि बाकी की मरम्मत और निर्माण कार्य जारी है।

अधिशासी अभियंता विनय रावत ने बताया कि टैंक सौर ऊर्जा से संचालित होंगे, लेकिन कुछ जगहों पर बिजली कनेक्शन की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे नालों के पास रहने वाले लोगों में हेपेटाइटिस, पेट के संक्रमण और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा अधिक है।

शासन ने अधूरे कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल जल्दी उपलब्ध हो सके।