Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की सड़क निर्माण कार्य शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी सड़क के निर्माण का कार्य अब शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे इस कार्य पर लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़क बनने से क्षेत्र में स्थित लगभग 120 औद्योगिक इकाइयों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

औद्योगिक क्षेत्र के सचिव धीरज चुग सोनू के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य द्वार से लेकर अंदर गांव तक सड़क और जलनिकासी व्यवस्था का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि इस सड़क के निर्माण के लिए धीरखेड़ा गांव निवासी राधेश्याम त्यागी लंबे समय से प्रयासरत थे। सड़क निर्माण शुरू होने पर आईआईए चेप्टर अध्यक्ष पवन शर्मा सहित उद्यमी प्रमोद गोयल और शांतनु सिंघल ने प्रसन्नता व्यक्त की है।