HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
बुधवार रात नगर कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान एक अंतरजनपदीय वाहन चोर के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दिल्ली से चोरी की बाइक, 1700 रुपये नकद और अवैध असलाह बरामद किया।
सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पाण्डेय पुलिस टीम के साथ रात को गांव बदनौली जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग करते हुए बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में युवक गोली लगने से घायल होकर गिर गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ टिंबल, निवासी गांव जनूपुरा, गढ़मुक्तेश्वर बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, नकद और असलाह बरामद हुई। जांच में पता चला कि आरोपी ने 2 जनवरी को गांव निजामपुर में अनीता किरन की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी की थी, जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया।
सीओ ने बताया कि आरोपी अंतरजनपदीय वाहन चोर है और उसके खिलाफ हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जिलों में चोरी व आर्म्स एक्ट समेत कुल 21 मामले दर्ज हैं।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin