HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और बड़ी मात्रा में नकदी व गहने चुरा लिए।
पहली चोरी बादल चौधरी के घर हुई, जहां से लगभग 1.8 लाख रुपये और सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। परिजनों ने बताया कि चोरी की कुल कीमत लगभग 28 लाख रुपये है। घटना के समय बादल चौधरी दुबई में थे और पत्नी को ससुराल छोड़ने गए थे। चोरी की जानकारी सुबह पड़ोसियों ने घर के हालात देखकर दी।
दूसरी घटना आरती शर्मा के घर में हुई। चोरों ने ताला तोड़कर करीब 6 लाख रुपये मूल्य के नकदी और गहने चोरी कर लिए।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही चोरी करने वालों का पता लगाया जाएगा।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin