Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में फर्जी दस्तावेज से जमीन हड़पने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भूमि हड़पने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चार जून 2025 को दिल्ली निवासी रुद्र नेत्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वर्क रजिस्ट्री का सहारा लेकर जमीन का बैनामा करवा दिया।

पुलिस ने गांव अनवरपुर के सचिन, गांव नुसरखा के राजीव शर्मा और गांव शाहपुर फगौता के मूलवीर शर्मा को मोनाड कट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चार फर्जी आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, पांच वर्क रजिस्ट्री और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह ने कहीं और इसी तरह की भूमि धोखाधड़ी की तो नहीं।