Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कोहरे का असर जारी, कई ट्रेनें घंटों लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

घने कोहरे के चलते रेल यातायात अभी तक सामान्य नहीं हो सका है। शुक्रवार को भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुँचीं, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जंक्शन जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस और बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस करीब आठ-आठ घंटे की देरी से पहुँचीं। वहीं प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट रही।

सहरसा जंक्शन से अमृतसर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे देरी से स्टेशन पर पहुँची। बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से एक घंटे से अधिक विलंबित रही।

प्रतापगढ़ से दिल्ली जंक्शन जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस करीब दो घंटे, बरेली से भुज जा रही आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तथा टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस लगभग आधा घंटा देरी से चली।

इसके अलावा लखनऊ जंक्शन से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और खुर्जा से मेरठ के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी करीब आधा-आधा घंटा विलंब से पहुँचीं।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है, जिससे कई गाड़ियां अपने गंतव्य तक देर से पहुँच रही हैं।