Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में ऑटो चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने ऑटो चोरी के मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया और चोरी का वाहन बरामद किया। पुलिस ने चार जनवरी की रात गांव बडौदा हिन्दुवान मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवकों को रोका और जांच की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुन्नू उर्फ आसिफ और अब्दुल्ला अंसारी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 30 और 31 दिसंबर की रात हाईवे 9 के पास से ऑटो चोरी की थी। चोरी के बाद ऑटो को बडौदा हिन्दुवान के जंगल में छिपा दिया गया था और पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट रास्ते में फेंक दी गई थी।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ऑटो बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।